Home Headlines ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों पर हमला, 12 की मौत

ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों पर हमला, 12 की मौत

0
ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों पर हमला, 12 की मौत
apparent suicide attack on Tunisian presidential guard bus kills 12
apparent suicide attack on Tunisian presidential guard bus kills 12
apparent suicide attack on Tunisian presidential guard bus kills 12

ट्यूनिस। ट्यूनिस के मध्य इलाके में ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर हुए हमले में बारह लोगों की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी मौके पर मौजूद सुरक्षा सूत्रों ने दी।

मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोएज सिनाओई ने राजधानी के मोहम्मद वी. एवेन्यू में हुए इस विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया है। हमले में 20 लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रपति बेजी कैड एस्सेब्सी ने देशभर में आपातकाल की और राजधानी में कफ्र्यू की घोषणा कर दी है।

राष्ट्रपति ने बुधवार को अपना स्विट्जरलैंड दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना के कारण वह तीस दिनों के लिए देश भर में कानून के तहत आपात स्थिति की घोषणा करता हैं और ग्रेटर ट्यूनिस में रात नौ बजे से बुधवार सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू की घोषणा करता हूं।

जानकारी हो कि अभी तक किसी भी संगठन द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन 2011 में देश के तानाशाह शासक जैन अल आबीदिन बेन अली को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही ट्यूनिशिया इस्लामिक हिंसा का शिकार रहा है। इस वर्ष हुए अन्य दो हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।