Home Northeast India Assam अचानक तेजपुर पहुंचे थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत

अचानक तेजपुर पहुंचे थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत

0
अचानक तेजपुर पहुंचे थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत
army chief general Bipin Rawat visits Eastern Command, international borders with china
army chief general Bipin Rawat visits Eastern Command, international borders with china
army chief general Bipin Rawat visits Eastern Command, international borders with china

शोणितपुर। मध्य असम के शोणितपुर जिलांतर्गत तेजपुर स्थित सेना को फोर कोर के मुख्यालय में मंगलवार को अचानक भारतीय थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत पहुंचे। सेनाध्यक्ष रावत का तेजपुर आने का कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं था।

सेनाध्यक्ष के तेजपुर पहुंचने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस संबंध में सेना की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है। तेजपुर पहुंचने के बाद रावत ने फोर कोर के जीओसी अमरजित सिंह बेदी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सेनाध्यक्ष के तेजपुर आने के पीछे गत रविवार को आतंकियों द्वारा असम के जागुन-जयरामपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर किए गए हमले के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि गत रविवार से ही सेना व सुरक्षा बल के जवान असम-अरुणाचल और म्यांमार से लगने वाली अंतराराष्ट्रीय सीमा वाले क्षेत्र में आतंक विरोधी अभियान चला रहे हैं।

माना जा रहा है कि रावत आतंक विरोधी अभियान को और तेज करने के मुद्दे पर फोर कोर के जीओसी से चर्चा की है।