Home Chandigarh मुक्केबाज कौर सिंह का ध्यान रख रहे हैं : सेना

मुक्केबाज कौर सिंह का ध्यान रख रहे हैं : सेना

0
मुक्केबाज कौर सिंह का ध्यान रख रहे हैं : सेना
Army to bear medical expenses of ailing Punjab boxer Kaur Singh
Army to bear medical expenses of ailing Punjab boxer Kaur Singh
Army to bear medical expenses of ailing Punjab boxer Kaur Singh

चंडीगढ़। महानतम मुक्केबाज माने जाने वाले मोहम्मद अली के खिलाफ रिंग में उतरने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज कौर सिंह के इलाज का सारा खर्च भारतीय सेना उठा रही है। रक्षा के एक प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

कौर सिंह एक सेवानिवृत्त सूबेदार हैं, जो पंजाब में सुनाम तहसील खनाल खुर्द गांव में रहते हैं। वह दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल की में मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई कि कौर सिंह अपनी चिकित्सा संबंधी बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

इन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तुरंत उनकी मदद के लिए पिछले सप्ताह दो लाख रुपए की राशि दी थी।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में कौर को 5.27 लाख रुपए की राशि दी गई है। यह राशि ग्रेसियान सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को दी गई है। यहां उनका इलाज चल रहा है। उनके इलाज में एक माह में 8,000 रुपए का खर्च आता है, जिसे सेना दे रही है।

कौर ने 1982 एशियाई खेलों में हेवीवेट में पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने प्रदर्शनी मैच में मुक्केबाज दिग्गज मोहम्मद अली के खिलाफ रिंग में प्रवेश किया था। एक दिन पहले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी कौर सिंह को पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की थी।