Home Entertainment Bollywood चेक बाउंस मामले में नाडियाडवाला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

चेक बाउंस मामले में नाडियाडवाला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

0
चेक बाउंस मामले में नाडियाडवाला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
arrest warrant issued against hindi film producer Nadiadwala for check bounce case
arrest warrant issued against hindi film producer Nadiadwala for check bounce case
arrest warrant issued against hindi film producer Nadiadwala for check bounce case

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की एक अदालत ने जानेमाने फिल्म निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शहर के एक फिल्म फाइनांसर निर्मल कुमार महेश्वरी ने की शिकायत पर अदालत ने शनिवार को मुंबई के जुहू पुलिस थाने के निरिक्षक को निर्देश दिया कि नाडियाडवाला को गिरफ्तार करके 27 जून को अदालत के समक्ष पेश करे। हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि अगर नाडियाडवाला अदालत में एक मुचलका देते है तो उन्हें छोड़ा जा सकता है।

फाइनांसर के मुताबिक नाडियाडवाला ने वर्ष 2011 में उनसे ‘पावर’ नाम की फिल्म के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए लिये थे लेकिन यह फिल्म नहीं बनीं। बाद में दोनों पक्षों के बीच एक सहमति बनीं जिसके मुताबिक नाडियाडवाला को उनकी फिल्म ‘वेलकम बैक’ के सिनेमा घरों में प्रदर्शन से पहले महेश्वरी को 5.4 करोड़ रूपये देना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

हालांकि बाद में नाडियाडवाला ने उन से सुलह करके के ढाई करोड़ रुपए का एक चेक दिया जोकि आकउंट में पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण बाउंस हो गया।