Home India City News गुरू पूर्णिमा पर समर्थक नहीं कर पाए आसाराम के दर्शन

गुरू पूर्णिमा पर समर्थक नहीं कर पाए आसाराम के दर्शन

0
गुरू पूर्णिमा पर समर्थक नहीं कर पाए आसाराम के दर्शन
asaram bapu supporters chaos on the eve of guru purnima at jodhpur
asaram bapu supporters chaos on the eve of guru purnima at jodhpur
asaram bapu supporters chaos on the eve of guru purnima at jodhpur

जोधपुर। आसाराम के समर्थकों को आज गुरू पूर्णिमा पर निराशा हाथ लगी। वे अपने गुरू का दर्शन नहीं कर पाए। आश्रम में ही गुरू पूर्णिमा मनानी पड़ी। पुलिस के सख्त पहरे से वे जेल व इसके आस पास भी नजर नहीं आ पाए।

आश्रम में ही गुरू वंदना कार्यक्रम के फल, कपड़े आदि का वितरण किया गया। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम के समर्थकों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया।

asaram bapu supporters chaos on the eve of guru purnima at jodhpur
asaram bapu supporters chaos on the eve of guru purnima at jodhpur

जोधपुर में दिनों-दिन बढ़ रही उनकी संख्या और उत्पात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने आज भी इन समर्थकों को पकडक़र वाहनों में भर दिया और दूसरे स्थानों पर ले गई। गुरु पूर्णिमा को देखते हुए जेल के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। हाईमास्ट कैमरे से समर्थकों के हर मूवमेंट पर नजर रखी गई।

जेल के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मी आज गुरु पूर्णिमा तक दिन रात जेल के बाहर तैनात रहेंगे। इधर आश्रम में ही गुरू वंदना के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। आश्रम में 500 के करीब पाक विस्थापित लोगों को खाद्य सामग्री और कपड़ें आदि का वितरण करने के साथ भंडारा किया गया।

गुरु पूर्णिमा के चलते आसाराम के हजारों समर्थक जोधपुर में जुट गए है। यहां अभी भी समर्थकों का आना जारी है। ये समर्थक गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के दर्शन और पूजन की चाह लेकर जोधपुर आ गए है।

शुक्रवार को भी पुलिस ने जेल और कोर्ट परिसर के बाहर समर्थकों को पकडक़र वाहनों में भरना शुरू कर दिया। इन समर्थकों ने पुलिस की इस कार्रवार्र का विरोध किया लेकिन पुलिस नहीं मानी और समर्थकों को वाहनों में भरकर अन्य स्थानों पर ले गई।

आसाराम के समर्थकों की बढ़ती भीड़ के चलते कोर्ट और जेल के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। कोर्ट में आसाराम की पेशी के दौरान समर्थकों के कोर्ट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं जेल के बाहर भी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो गुरु पूर्णिमा तक जेल के बाहर दिन रात तैनात रहेंगे।