Home Northeast India Assam असम : मुठभेड़ में 6 केपीएलटी आतंकी ढेर, हथियार बरामद

असम : मुठभेड़ में 6 केपीएलटी आतंकी ढेर, हथियार बरामद

0
असम : मुठभेड़ में 6 केपीएलटी आतंकी ढेर, हथियार बरामद
Assam : 6 KPLT militant killed in encounter with Security Forces, arms recovered
Assam : 6 KPLT militant killed in encounter with Security Forces, arms recovered
Assam : 6 KPLT militant killed in encounter with Security Forces, arms recovered

कार्बी आंग्लांग। असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंग्लांग के बोकाजान थानांतर्गत पापलांग्सु इलाके में शुक्रवार की तड़के सेना ने अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (केपीएलटी) के 6 खूंखार कैडरों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

कार्बी आंग्लांग के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि अभियान पूरी तरह से सेना ने चलाया था। इसमें असम पुलिस शामिल नहीं थी। उन्होंने बताया कि शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

संभवतः मारे गए आतंकियों में संगठन का प्रमुख नेता भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान मामूली रूप से भी जख्मी हुआ है।

आतंकियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, एक बंदूक, दो पिस्टल, दो ग्रेनेड और रायफल और पिस्तौल के काफी मात्रा में जीवित कारतूस, चार मोबाइल फोन के साथ ही अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा एजेंसिया हाल के दिनों में केपीएलटी के विरूद्ध जोरदार अभियान आरंभ किए हुए हैं। बीते दिनों केपीएलटी के उपाध्यक्ष समेत चार वरिष्ठ कैडरों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था।

यह मुठभेड़ उसी गिरफ्तारी का नतीजा बताया जा रहा है। सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों केपीएलटी का इलाके से पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा।

अन्य खबरें :

कानपुर : महिला के साथ गैंगरेप, मरा समझकर खेत में छोड़ गए दरिंदे

बुर्के में दिखे चार संदिग्ध, मुंबई व नवी मुंबई में हाई अलर्ट