Home Breaking आसुस जेनफोन 4 सीरीज भारत में 14 सितंबर को सम्भावित

आसुस जेनफोन 4 सीरीज भारत में 14 सितंबर को सम्भावित

0
आसुस जेनफोन 4 सीरीज भारत में 14 सितंबर को सम्भावित
Find out discount on this smartphone of ASUS
ASUS Zenfone 4 Series
ASUS Zenfone 4 Series smartphones expected in India on September 14

नई दिल्ली। पिछले महीने ताइवान में आसुस जेनफोन 4 सीरीज के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद के बाद यह तय माना जा रहा है कि कंपनी इस कैमरा केंद्रित सीरीज को भारत में 14 सिंतबर को ला सकती है।

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि ताइवान और फिलीपींस की तरह इसके सभी 6 वेरिएंट भारत में लाए जाएंगे या नहीं।

जेनफोन 4 सीरीज, जेनफोन सीरीज 3 का उन्नत वर्जन है, जिसमें जेनफोन 4 प्रो, जेनफोन 4, जेनफोन सेल्फी प्रो, जेनफोन 4 सेल्फी और जेनफोन 4 मैक्स जैसे वेरिएंट है।

जेनफोन 4 प्रो में 16 मेगा पिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज स्पेस दिया गया है साथ ही इसमें 3600 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है।

जेनफोन 4 स्पोर्टस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग 12 सितंबर को गैलेक्सी नोट8 लांच करेगी

जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल का सामने की तरफ डुअल फ्रंट सेल्फी कैमरा है, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज स्पेस इस फोन की दूसरी विशेषताएं है, जबकि जेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल के साथ 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज स्पेस और 3000 एमएएच की बैटरी जैसी विशेषताएं है।

जेनफोन 4 मैक्स कई खूबियों के साथ आया है, जैसे कि इसका 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और साथ में 3 जीबी रैम, 32 जीबी का स्टोरेज स्पेस और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह करीब 46 दिनों के अतिरिक्त समय तक चल सकती है।

स्मार्टफोन की पूरी लाइनअप में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे की विशेषताएं है। जेनफोन 4 सीरीज के सुपर-वाइड डुअल लेंस के जरिए आसुस संवर्धित फोटोग्राफी के अनुभव को विस्तार देने जा रही है।

पिछले महीने, ताइवान की इस बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने भारत में 5.5 इंच का जेनफोन ज़ूम एस स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 26,999 रुपए रखी गई है।