Home India City News गोरखपुर में दो ट्रेनें टकराईं, १२ यात्रियों की मौत

गोरखपुर में दो ट्रेनें टकराईं, १२ यात्रियों की मौत

0
train accident
at least 12 killed and 45 injured in train collision near gorakhpur

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास नंदनगर रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस के बीच मंगलवार रात हुई आमने सामने की टक्कर में कम से कम १२ लोगों की मौत हो गई और ४५ से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से १२ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तथा कुछ के रूट में बदलावा किया गया है।…

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस बगल की पटरी से आकर लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस से टकराई है। उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।  कुमार ने बताया कि हेल्पलाइन स्थापित की गई है तथा स्थानीय राहत एवं बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने दुर्घटना के कारणों के बारे में तुरंत कुछ बता पाने में असमर्थता जताई।

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ आलोक सिंह ने बताया कि यह हादसा गोरखपुर और कैंट रेलवे स्टेशन के बीच नंदनगर रेलवे क्रासिंग के पास हुआ। लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बरौनी एक्सप्रेस के इन डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही मण्डुवाडीह  लखनऊ कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

मंगलवार देर रात ही रेल हादसे में मृतक लोगों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को ५०-५० हजार रुपए की सहायता देने की घोषएणा की गई।

इस हादसे के बाद रेलवे ने हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

लखनऊ 0522-2233042, गोरखपुर 05512203265, छपरा 09771443941, 06152-243409237807, वाराणसी 0542-222677822, गोरखपुर 05512203265 ।

अन्य हेल्पलाइन नंबर हैं- छपरा 09006693233, बरौनी 06279-231544, मुजफ्फरपुर 0621-2267048, मऊ 9451183183, देवरिया 09984872350, मडुआडीह 09451212242, भटनी 07753964396, हाजीपुर 06224-272230, सीवान 09693690854 और सोनपुर-06158-221639।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here