Home World Asia News श्रीलंका में भारी बारिश से 6 की मौत, 23 घायल

श्रीलंका में भारी बारिश से 6 की मौत, 23 घायल

0
श्रीलंका में भारी बारिश से 6 की मौत, 23 घायल
At least 6 killed, 23 missing as storm hits Sri Lanka
At least 6 killed, 23 missing as storm hits Sri Lanka
At least 6 killed, 23 missing as storm hits Sri Lanka

कोलंबो। श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से करीब छह लोगों की मौत हो गई व 23 अन्य घायल हो गए। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि गाल, गंपहा व बदुला जिले से लोगों की मौत की सूचनाएं हैं, जबकि देश भर में कई अन्य इलाकों में तबाही हुई है।

केंद्र ने कहा कि भारी बारिश की वजह से निलवाला, गिन व कालू सहित कुछ प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ जाने से लोगों से ऊंचे इलाकों में जाने का आग्रह किया गया है।

मौसम विभाग ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिम में बने दबाव के क्षेत्र के कोलंबो से 200 किमी दूर एक गहन दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है। इसके और तीव्र होकर अरब सागर इलाके की तरफ बढ़ने की संभावना है।

राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने गुरुवार को श्रीलंका के बलों को मौसम से प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने का आदेश दिया।