Home Breaking आस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में अपने पार्टनर को दिया शादी का प्रस्ताव

आस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में अपने पार्टनर को दिया शादी का प्रस्ताव

0
आस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में अपने पार्टनर को दिया शादी का प्रस्ताव
Australia same sex marriage : MP proposes to his partner in Parliament
Australia same sex marriage : MP proposes to his partner in Parliament
Australia same sex marriage : MP proposes to his partner in Parliament

कैनबरा। आस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को उस समय एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब सांसद टिम विल्सन ने अपने पार्टनर रायन बोल्जर को संसद के निचले सदन में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश होने के थोड़ी ही देर बाद शादी का प्रस्ताव दिया।

आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के मुताबिक इस प्रस्ताव को संसद के निचले सदन में अपनी तरह का पहला वाकया माना जा है और सभी राजनीतिक पक्षों और पब्लिक गैलरी में बैठे लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।

विल्सन पिछले नौ सालों से एक स्कूल में अध्यापक बोल्जर के साथ रिश्ते में हैं और समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर भाषण के दौरान उन्होंने अपने प्रस्ताव की पुष्टि की। बोल्जर प्रस्ताव के समय कक्ष में मौजूद थे कक्ष में थे और उन्होंने स्पष्ट रूप से इसका जवाब ‘हां’ में दिया।

एबीसी ने बताया कि इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में लिबरल सांसद वारेन एंच ने पेश किया, जो समलैंगिक विवाह के लंबे अर्से से समर्थक रहे हैं। इस विधेयक को क्रिसमस के पहले मंजूरी मिलने की उम्मीद है। विधेयक को पिछले हफ्ते सीनेट से मंजूरी मिली थी।

61 फीसदी से ज्यादा आस्ट्रेलियाई जनता ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में मतदान किया था। यह प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के चुनावी वादे में से एक था।