Home Headlines व्यस्तताओं के कारण जापानी महिलाओं के जीवन से दूर हो रहा प्यार

व्यस्तताओं के कारण जापानी महिलाओं के जीवन से दूर हो रहा प्यार

0
व्यस्तताओं के कारण जापानी महिलाओं के जीवन से दूर हो रहा प्यार
Japanese women too busy to fall in love : Survey
Japanese women too busy to fall in love : Survey
Japanese women too busy to fall in love : Survey

टोक्यो। जापान में करीब 60 प्रतिशत महिलाएं अपने कार्यस्थल पर बढ़ते बोझ के कारण प्यार-मोहब्बत से दूर रहती हैं।

ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट ‘कोकोलोनी डॉट जेपी’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार चूंकि आज जापान में महिलाओं पर भी पुरुषों के समान ही काम का बोझ है इसलिए काम खत्म होने के बाद थकान से चूर ये महिलाएं डेट पर जाने के बजाए सोफे पर लेटकर टेलीविजन देखना ज्यादा पसंद करती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यालय में प्यार में पड़ना अब उतना आकर्षक नहीं रहा है और ब्लाइंड डेट्स को तनावपूर्ण और थकाऊ माना जाने लगा है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, चार में से एक महिला ने स्वीकार किया कि वह काम की थकावट के कारण डेट के दौरान सो गईं।

एक अन्य ऑनलाइन डेटिंग साइट ‘लवली मीडिया’ ने कहा कि डेट पर न जाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है क्योंकि उन्हें यह ‘समय की बबार्दी’ लगता है।

सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकला कि काम के कम घंटे, मातृत्व और पितृत्व अवकाश और मित्रतापूर्ण वातावरण मिलने पर ही महिलाएं प्यार-मोहब्बत के बारे में सोच सकती हैं।