Home Headlines पूर्व टेनिस खिलाड़ी निक लिडाल पर सात वर्ष का प्रतिबंध

पूर्व टेनिस खिलाड़ी निक लिडाल पर सात वर्ष का प्रतिबंध

0
पूर्व टेनिस खिलाड़ी निक लिडाल पर सात वर्ष का प्रतिबंध
Australian tennis player nick lindahl banned for 7 years for match fixing
Australian tennis player nick lindahl banned for 7 years for match fixing
Australian tennis player nick lindahl banned for 7 years for match fixing

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी निक लिडाल पर सात वर्ष का प्रतिबंध और 35 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

लिडाल पर वर्ष 2013 में एक टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप था। दो अन्य खिलाड़ियों ब्रैंडन वाकिन और इसाक फ्रोस्ट को भी आरोपी ठहराया गया है।

लिडाल 28 वर्ष के हैं लेकिन वह 2013 में ही संन्यास ले चुके हैं। लेकिन इस निर्णय के बाद वह अगले सात वर्षों तक अपने टेनिस में वापसी नहीं कर सकेंगे।

भ्रष्टाचार रोधी इकाई की स्वतंत्र जांच में सुनवाई करने वाले अधिकारी रिचर्ड एच. मैकलारेन ने कहा कि लिडाल बैन के साथ ही किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगे।

गत वर्ष अप्रेल में लिडाल को 2013 के एक टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था लेकिन वह जेल जाने से बच गए थे।

लिडाल के अलावा दुनिया में 1066वीं रैंकिग के वाकिन को भी छह महीने के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही फ्रोस्ट को जांच प्रक्रिया में मदद नहीं करने का आरोपी ठहराया गया है।