Home Chandigarh जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चेतावनी

0
जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चेतावनी
avalanche warning issued for Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh
avalanche warning issued for Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh
avalanche warning issued for Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी देते हुए लोगों को अगले दो दिन तक संवेदनशील इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है।

रक्षा अनुुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ की हिम तथा हिमस्खलन अध्ययन संस्थान एसएएसई ने यह सलाह जारी की।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बंदीपोरा, बंदीपुर, गंदरबल, पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा और करगिल जिलों में हिमसलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के लिए ‘मध्यम खतरे की चेतावनी है। हिमाचल प्रदेश में उपरी इलाकों के लिए हिमसलन का ‘मध्यम खततराÓ है।

एसएएसई ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इसमें कहा गया कि कल से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पांच से 40 सेंटीमीटर की बारिश हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई।