Home Chhattisgarh बाबा रामदेव ने एक लाख लोगों के साथ योग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

बाबा रामदेव ने एक लाख लोगों के साथ योग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
बाबा रामदेव ने एक लाख लोगों के साथ योग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
chhattisgarh : Baba Ramdev sets world record By Performing Yoga with 1 lakh people
chhattisgarh : Baba Ramdev sets world record By Performing Yoga with 1 lakh people
chhattisgarh : Baba Ramdev sets world record By Performing Yoga with 1 lakh people

भिलाई। योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरूवार को योग में एक साथ पांच आसनों में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भिलाई के जयंती स्डेडियम में आयोजित योग शिविर में करीब एक लाख लोगों ने स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में कपाल भांति, अनुलोम-विलोम व सूर्य नमस्कार के साथ-साथ पुशअप व दंड बैठक में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले 2016 में मध्यप्रदेश में 50 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया था जिसे गुरूवार को भिलाई में तोड़ दिया गया।

बाबा रामदेव के योग शिविर के दौरान पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड के कीर्तिमान को चेक करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई, नेशनल हेड आलोक कुमार, स्टेट हेड पवन केसवानी मौजूद रहे।

शिविर में सीएम डॉ रमन सिंह के साथ-साथ केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉक्टर तीर्थेश्वर, मेयर देवेंद्र यादव, शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे, आईजी दिपांशु काबरा और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।