Home Headlines सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी की जोड़ी ने जीता ब्राजील ओपन का खिताब

सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी की जोड़ी ने जीता ब्राजील ओपन का खिताब

0
सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी की जोड़ी ने जीता ब्राजील ओपन का खिताब
badminton : N sikki reddy and pranaav jerry chopra win mixed doubles title at brazil open
badminton : N sikki reddy and pranaav jerry chopra win mixed doubles title at brazil open
badminton : N sikki reddy and pranaav jerry chopra win mixed doubles title at brazil open

फोज डो इगाकु। सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने ब्राजील ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

सिक्की और प्रणव की जोड़ी ने कनाडा के तोबी एनजी और राचेल होंडरिच को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-16 से हराया।

जीत दर्ज करने के बाद सिक्की ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरा और प्रणव जेरी चोपड़ा का पहला ग्रां प्री खिताब है। मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने परिजनों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने खर्चे पर मुझे इस दौरे पर भेजा।

उन्होंने आगे लिखा कि इनके अलावा तान किम हेर, पुलेला गोपीचंद, अरूण विष्णु और सुमित रेड्डी का आभार। आपने हर दिन मुझे मजबूत बनाया। मैंने कड़ी मेहनत की लेकिन आप लोगों ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। आप सभी मेरे असली प्रेरणास्रोत हो।

प्रणव और पुरूष युगल के उनके जोड़ीदार अक्षय देवालकर ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल में जगह बनायी थी। वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में चीन को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता था।