Home Breaking बाली : ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में धुएं, राख का गुबार

बाली : ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में धुएं, राख का गुबार

0
बाली : ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में धुएं, राख का गुबार
Bali: Smoke in the atmosphere, volcanic eruption
Bali: Smoke in the atmosphere, volcanic eruption
Bali: Smoke in the atmosphere, volcanic eruption

जकार्ता : इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित माउंट अगुंग ज्वालामुखी में रविवार को हुए स्फोट के कारण काफी ऊंचाई तक घना धुआं और राख का गुबार भर गया है। राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी ने कहा कि विस्फोट सुबह 10.05 बजे हुआ और आसपास घना धुआं भर गया।

बीएनपीबी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा, “स्फोट करीब 10 मिनट तक चला। विस्फोट के बाद सफेद रंग का धुआं ज्वालामुखी से निकलता हुआ दिखा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की गतिविधियां फिलहाल तीव्र बनी हुई हैं।

दुनिया के सबसे ख़तरनाक लोग जो किसी से नहीं ड़रते..

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने 27 नवंबर को हाई अलर्ट जारी कर दिया था। ज्वालामुखी के निकट बसे गांवों में शनिवार को स्फोट के कारण राख की बारिश देखी गई।

TVS की AKULA देखकर हो जायेगे हैरान

माउंट अगुंग में ज्वालामुखी की गतिविधियां पिछले 54 सालों की निष्क्रियता के बाद इस साल सितंबर से जारी हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE