Home India City News बांदीपुरा मुठभेड़ में घायल चेतन कुमार चीता की हालत स्थिर

बांदीपुरा मुठभेड़ में घायल चेतन कुमार चीता की हालत स्थिर

0
बांदीपुरा मुठभेड़ में घायल चेतन कुमार चीता की हालत स्थिर
CRPF Commanding Officer chetan kumar cheetah
CRPF Commanding Officer chetan kumar cheetah
CRPF Commanding Officer chetan kumar cheetah

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ के कमांडेट चेतन चीता को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है जहां उनकी हालात स्थिर बनी हुई है।

एम्स के डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि चेतन चीता को चिकित्सा उपकरणों के सहाने सघन निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल चेतन के शरीर के सभी अंग जैसे किडनी, लंग्स ठीक काम कर रहे रहे हैं।

इसी बीच राजस्थान से खबर आई की दादा भाई नौरोजी कॉलेज के छात्र चेतन के लिए रक्तदान करेंगे। गौरतलब है कि चेतन कुमार यहां से पढ़ाई की थी। ,

उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को यहां बताया कि चेतन चीता का इलाज सबसे अच्छे चिकित्सक कर रहे हैं। उनकी हालत गंभीर है लेकिन सरकार हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रही है।