Home World Asia News बांग्लादेश में 2002 के हत्याकांड में 23 को मृत्युदंड

बांग्लादेश में 2002 के हत्याकांड में 23 को मृत्युदंड

0
बांग्लादेश में 2002 के हत्याकांड में 23 को मृत्युदंड
Bangladesh court sentences 23 to death for murder in 2002
Bangladesh court sentences 23 to death  for murder in 2002
Bangladesh court sentences 23 to death for murder in 2002

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने बुधवार को साल 2002 में अवामी लीग और इसके छात्र संगठन के चार कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में 23 लोगों को मौत की सजा सुनाई, जिनमें बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक नेता भी शामिल हैं।

अतिरिक्त लोक अभियोजक जैस्मीन अहमद ने अदालत के आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सजा नारायणगंज द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत न्यायाधीश कमरुन नाहर ने सुनाई।

जिन 23 लोगों को मृत्युदंड दिया गया है, उनमें से बीएनपी नेता अबुल बशर काशु सहित 19 लोग अदालत में मौजूद थे, जबकि चार अन्य फरार हैं। अवामी लीग बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखर हसीना की पार्टी है, जिसकी हसीना अध्यक्ष भी हैं।

बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार अभियोजन पक्ष ने कहा कि काशु तथा अन्य ने चार कार्यकर्ताओं को 12 मार्च, 2002 को उनके घरों से उठा लिया था और फिर जलाकर उनकी हत्या कर दी।

चार मृतकों में से एक अवामी लीग के छात्र संगठन ‘छात्र लीग’ के कार्यकर्ता थे। जैस्मीन ने अदालत के फैसले पर संतोष जताया।