Home World Asia News कुलभूषण जाधव मामले में गुरुवार को फैसला सुनाएगा आईसीजे

कुलभूषण जाधव मामले में गुरुवार को फैसला सुनाएगा आईसीजे

0
कुलभूषण जाधव मामले में गुरुवार को फैसला सुनाएगा आईसीजे
Kulbhushan Jadhav case : ICJ to pronounce verdict on Thursday
Kulbhushan Jadhav case : ICJ to pronounce verdict on Thursday
Kulbhushan Jadhav case : ICJ to pronounce verdict on Thursday

द हेग। पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कथित जासूस कुलभूषण जधाव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी।

मामले की सुनवाई सोमवार को हुई थी, जिसमें भारत व पाकिस्तान के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था। अदालत अपराह्न 3.30 बजे (भारतीय समयानुसार) अपना फैसला सुनाएगी।

नीदरलैंड के हेग में आईसीजे में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर विएना संधि के घोर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय अदालत से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को रद्द करने की मांग की, जबकि इस्लामाबाद ने नई दिल्ली द्वारा मामले को आईसीजे में लाए जाने को अवैध बताया।

पाकिस्तान ने अपनी दलील में कहा कि भारत को कुलभूषण मामले को आईसीजे में लाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि विएना संधि जासूसी, आतंकवादी तथा जासूसी से जुड़े लोगों पर लागू नहीं होती।