Home World Asia News बांग्लादेश : सैन्य विद्रोह मामले में 139 की मौत की सजा बरकरार

बांग्लादेश : सैन्य विद्रोह मामले में 139 की मौत की सजा बरकरार

0
बांग्लादेश : सैन्य विद्रोह मामले में 139 की मौत की सजा बरकरार
Bangladesh high court uphold death sentence of 139 BDR soldiers in military case
Bangladesh high court uphold death sentence of 139 BDR soldiers in military case
Bangladesh high court uphold death sentence of 139 BDR soldiers in military case

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को 139 लोगों को मौत की सजा का फैसला बरकरार रखा है। इन सभी पर 2009 में सीमा गार्ड मुख्यालय पर सैन्य विद्रोह में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में 74 लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायाधीश नजरुल इस्लाम, न्यायाधीश शौकत हुसैन और न्यायाधीश मोहम्मद अबु जफर सिद्दीकी की एक खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। उच्च न्यायालय खंडपीठ ने 196 सीमा रक्षकों को कैद के फैसले को भी बरकरार रखा है।

25 और 26 फरवरी 2009 को बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल (बीजीबी) के एक समूह द्वारा सैन्य विद्रोह किया गया था। बीजीबी एक अर्धसैनिक बल है जो देश की सीमाओं की रक्षा करता है।

घटना में मरने वालों में नागरिकों के अलावा बीजीबी के महानिदेशक और सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस मामले में कुल 850 लोग अभियुक्त थे जिनमें बीजीबी के 823 जवान और 23 नागरिक शामिल हैं।

अभियुक्तों में से 813 को गिरफ्तार किया गया था। 13 जमानत पर रिहा हैं और 20 फरार हैं जबकि चार की हिरासत में मौत हो चुकी है।