Home Business एआई संचालित ऑनर वी10 जनवरी में होगा लांच

एआई संचालित ऑनर वी10 जनवरी में होगा लांच

0
एआई संचालित ऑनर वी10 जनवरी में होगा लांच
AI-enabled Honor V10 with 6GB RAM coming to India in January
AI-enabled Honor V10 with 6GB RAM coming to India in January
AI-enabled Honor V10 with 6GB RAM coming to India in January

नई दिल्ली। वनप्लस 5टी को टक्कर देने के लिए चीनी टेक्नोलॉजी कम्पनी-हुआवेई का उप-ब्रांड ऑनर अपना बेजल-विहीन वी10 स्मार्टफोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित चिपसेट के साथ भारत में जनवरी में लांच करेगी।

उद्योग सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरूआत इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा जाएगा और 5 दिसंबर को वी10 के वैश्विक बाजार में लांच किया जाएगा।

वी 10 के 6 जीबी (128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ) वेरिएंट में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिछला कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसका एक बेजल-विहिन फोन है, जिसका डिस्प्ले 5.99 इंच है। यह एक एफएचडीप्लस डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 2160 गुणा 1080 है। इसमें 3,750 एमएच की बैटरी लगी है। यह एंड्रायड 8.0 पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

इस डिवाइस की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है। यह किरिन 970 चिपसेट (एसओसी) पर आधारित है, जो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) से लैस है, जो किफायती एआई पारिस्थितिकी तंत्र का वादा करता है। सूत्रों ने बताया कि वी 10 अमेजन या फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

https://www.sabguru.com/eros-plus-m-tech-launches-new-affordable-smartphone/