Home Business बुनियादी उद्योगों की रफ्तार नवंबर में 4.9 प्रतिशत बढ़ी

बुनियादी उद्योगों की रफ्तार नवंबर में 4.9 प्रतिशत बढ़ी

0
बुनियादी उद्योगों की रफ्तार नवंबर में 4.9 प्रतिशत बढ़ी
Basic industries grew at 4.9 percent in November
Basic industries grew at 4.9 percent in November
Basic industries grew at 4.9 percent in November

नई दिल्ली। कोयला, इस्पात और बिजली समेत अलग-अलग क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर 2016 में 4.9 प्रतिशत रही।

इन बुनियादी उद्योगों मेंं कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन क्षेत्र की इकाइयां शामिल हैं। बुनियादी उद्योग क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर 2015 में 0.6 प्रतिशत और अक्तूबर 2016 में 6.6 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़े के मुताबिक बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 4.9 प्रतिशत रही जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 2.5 प्रतिशत थी। कुल औद्योगिक उत्पादन में इस क्षेत्र का योगदान 38 प्रतिशत है।

नवंबर माह में कोयला, इस्पात, बिजली उत्पादन में क्रमश: 6.4 प्रतिशत, 5.6 प्रतिशत तथा 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिफाइनरी और सीमेंट उत्पादन वृद्धि नवंबर 2016 में क्रमश: 2.0 प्रतिशत तथा 0.5 प्रतिशत रही। वहीं नवंबर 2015 में जहां रिफाइनरी में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी वहीं सीमेंट उत्पादन में 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।

हालांकि आलोच्य माह में कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन में आलोच्य माह में क्रमश: 5.4 प्रतिशत तथा 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।