Home Entertainment Bollywood विद्या बालान महिला केंद्रित फिल्मों को महत्व मिलने से हैं खुश

विद्या बालान महिला केंद्रित फिल्मों को महत्व मिलने से हैं खुश

0
विद्या बालान महिला केंद्रित फिल्मों को महत्व मिलने से हैं खुश
Vidya Balan happy to see women centric films gaining prominence
Vidya Balan happy to see women centric films gaining prominence
Vidya Balan happy to see women centric films gaining prominence

मुंबई। महिला केंद्रित फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय से प्रशंसकों एवं आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा बटोर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालान इस बात से खुश हैं कि महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा फिल्में बनाई जा रही हैं और दर्शकों का सकारात्मक उत्साह मिल रहा है।

‘डर्टी पिक्चर्स’, ‘कहानी’ और ‘कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से चर्चित हुईं अभिनेत्री चाहती हैं कि नये साल में महिलाओं को और अधिकार मिले।

विद्या ने कहा कि ‘कहानी 2’ में मेरे प्रदर्शन के लिए जो सराहना मिली है, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। यह बहुत बढिय़ा है कि आज कई महिला केंद्रित फिल्में बनायी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब मुझे लोग उसका श्रेय देते हैं तो अच्छा महसूस होता है। यह वक्त की बात है। मैं खुश और विनम्र हूं और चाहती हूं कि 2017 में महिलाओं अधिक शक्ति मिले।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री महसूस करती हैं कि फिल्में समाज का दर्पण हैं और चूंकि महिलाएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कदम रख रही हैं, उसका सुनहरे पर्दे पर चित्रण किया जा रहा है।

विद्या ने कहा कि महिलाएं आज अपनी ही जिंदगी के केंद्र में हैं और यही बात बड़े पर्दे पर चित्रित की जा रही है। अतएव, ऐसी कहानियां लिखी जा रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात कि लोग ऐसी कहानियांं देख रहे हैं। अतएव, ऐसी फिल्मों की सफलता से ऐसी और फिल्में बनी हैं।