Home Breaking बीसीबी ने अल अमीन और शब्बीर पर लगाया 15000 डालर का जुर्माना

बीसीबी ने अल अमीन और शब्बीर पर लगाया 15000 डालर का जुर्माना

0
बीसीबी ने अल अमीन और शब्बीर पर लगाया 15000 डालर का जुर्माना
BCB slaps $ 15,000 fine on Sabbir Rahman and Al hossain
BCB slaps $ 15,000 fine on Sabbir Rahman and Al hossain
BCB slaps $ 15,000 fine on Sabbir Rahman and Al hossain

ढाका। कथित तौर पर अपने होटल के कमरों में महिलाओं को बुलाने के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों अल अमीन हुसैन और शब्बीर रहमान पर 15000 डालर का जुर्माना लगाया गया है।

एक बयान में कहा गया कि मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मैदान के बाहर अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के लिए तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन और बल्लेबाज शब्बीर रहमान दोनों पर लगभग 15000 डालर का जुर्माना लगाया गया है।

बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेटरों के रूप में उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक मामले में अब तक का सबसे अधिक जुर्माना है। बरिसाल बुल्स की ओर से बीपीएल में खेलने के लिए मिलने वाली अल अमीन की अनुबंध राशि का यह 50 फीसदी है।

शब्बीर पर अनुबंध राशि का 30 फीसदी जुर्माना लगा है। वह राजशाही किंग्स की ओर से खेलते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शब्बीस और अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद पर मैदान में भिड़ने के लिए मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना भी लगाया है। शहजाद को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।