Home Breaking सोना रखने की भी सीमा तय, जानें कितना गोल्ड रख सकेंगे

सोना रखने की भी सीमा तय, जानें कितना गोल्ड रख सकेंगे

0
सोना रखने की भी सीमा तय, जानें कितना गोल्ड रख सकेंगे
If you are going to hang out somewhere, then pack the ornaments like
after demonetisation Centre proposes limit on holding of gold jewellery
after demonetisation Centre proposes limit on holding of gold jewellery

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरूवार को घोषणा की कि संशोधित आयकर कानून के तहत पुश्तैनी गहनों और सोने पर टैक्स नहीं लगेगा तथा साथ ही घोषित आय से खरीदे गये सोने पर भी टैक्स नहीं लगेगा।

अब सरकार ने घर में सोना रखने की सीमा तय कर दी है। सरकार ने कहा कि आयकर जांच के दौरान विवाहित महिला के पास 500 ग्राम सोना, अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम सोना और पुरुषों के पास उपलब्ध 100 ग्राम तक के स्वर्ण आभूषणों की जब्ती नहीं की जाएगी।

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का यह दूसरा बड़ा ऐलान हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा सोना रखने की सीमा तय करने के बाद बाजार में सोने के दाम गिर गए।

सोना आज यानी गुरुवार को प्रति दस ग्राम पर 29 हजार रुपए की कीमत पर आ गया। 350 रुपए की गिरावट के साथ यह छह महीने का सबसे निचला स्तर है।