Home Astrology 13 अप्रेल से पहले करें ये काम और हो जाएं माला-माल

13 अप्रेल से पहले करें ये काम और हो जाएं माला-माल

0
13 अप्रेल से पहले करें ये काम और हो जाएं माला-माल
before-april-13th-this-work-will-be-done-and-garland-should-be-done
before-april-13th-this-work-will-be-done-and-garland-should-be-done
before-april-13th-this-work-will-be-done-and-garland-should-be-done

कहते हैं खरमास अच्‍छा समय नहीं माना जाता। इस समय शुभ काम करने की मनाही है। पर ये समय ऐसा होता है जो आपको धनवान बना सकता है। पंडितों ने इसके लिए ये निम्‍न उपाय बताए हैं, आप भी जानें।

शुरू हो गया है खरमास, ना करें कोई भी शुभ कार्य

  • पंडित कहते हैं कि इस समय में तुलसी पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं। इस समय में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का भी महत्‍व बताया गया है।
  •  सुबह स्नान के बाद शुद्ध वस्त्र धारण करें. भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें। भगवान विष्‍णु को प्रिय एकादशी का व्रत करें।

बुधवार को करें ये उपाय, दूर होगा बुध दोष

  • भगवान विष्‍णु का नाम तुलसी की माला से 108 बार जपें. भगवान विष्णु को पीले वस्त्र पहनाएं, फल-फूल का भोग लगाएं। भगवान विष्‍णु के ऐस रूप की पूजा करें जिसमें मां लक्ष्‍मी भी उनके साथ हों।
  • 14 मार्च से खरमास शुरू हुआ है. खरमास को मीन माह, मलमास या काली रात भी कहते हैं। खरमास 13 अप्रैल 2017 को खत्म होगा। माना जाता है कि इस पूरे महीने कोई भी शुभ कार्य नहीं करते। खासतौर से शादी से जुड़ी बातचीत या खरीदारी नहीं करते।

यह भी पढ़ें:-