Home Health Beauty And Health Tips केले के छिलके देंगे आपको यह फायदे

केले के छिलके देंगे आपको यह फायदे

0
केले के छिलके देंगे आपको यह फायदे
benefits of banana peels for health

benefits of banana peels for health

देखा गया हैं केला रोज एक ग्लास दूध के साथ खाने से बॉडी स्ट्रांग रहती हैं साथ ही केले में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती हैं जिससे आपके जोड़ो का दर्द, शरीर का दर्द भी कम रहता हैं। वजन बढ़ने से लेकर वजन घटाने तक के लिए केले के नुस्खों को कुछ आजमाया जाता है। जितने केले खाने के फायदे हैं उतने ही केले के छिलके के भी बहुत फायदे हैं।

1. हर महिला का सपना होता है की वो हमेशा सुन्दर दिखे। वही एक्ने की भी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। आप केले के छिलके का इस्तेमाल जरूर करके देखें। एक्ने से जल्द रहत मिलेगी।

जानिए तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत कौन सा देश करेगा..?

2. अगर आपके अक्सर जोड़ो में दर्द रहता हैं जिससे पूरा दिन तनाव में रहता हैं तो एक ग्लास पानी में केले के छिलके डालकर गर्म करें और इस पानी को पिएं ऐसा करने से आपको बहुत आराम मिलेगा रिसर्च का मानना है कि ये ड्रिंक दिल को भी मजबूत बनाती है|

3. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से और कई बार गर्मियों के मौसम में बॉडी पर रेशैज पड़ जाते हैं ऐसी समस्या होने पर केले के छिलके को रेशैज पर मलें आपको फर्क खुद ब खुद नजर अाएगा।

क्या एलियंस 2017 में हमारी धरती पर हमला करेंगे..? देखिये हमारी स्पेशल रिपोर्ट

4. शू पॉलिश खत्म हो गई है और आपको मीटिंग के लिए निकलना है तो चिंता की कोई बात ही नहीं है केले के छिलके से जूतों को चमकाएं|

5. कई बार बर्तन साफ क‍रते समय या फिर कपड़े धुलते समय उंगलियों के अास पास की स्किन निकल जाती है जो बहुत ज्यादा दर्द देती है इस दर्द से बचने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर टेप की सहायता से लगाकर छोड़ दें ऐसा करने से फटी हुई स्किन खुद हट जाएगी|

यह हैं ब्रह्माण्ड के 5 अनसुलझे रहस्य, जिन्हें देख आप भी चौक पड़ेंगे

6. केले के छिलके के अंदर वाले भाग को दांतों पर रगड़ने से इनका पीलापन दूर होता है और ये चमकदार बनते हैं|

7. अगर आप मस्‍सों से परेशान हैं तो केले के छिलको को उसके ऊपर रखकर टेप लगाकर छोड़ दें कुछ दिन ऐसे ही करने से मस्‍से की समस्‍या से छुटकारा मिल जाएगा|

OMG…ब्रम्हांड में मिली सबसे खतरनाक चीज! देखें वीडियो

8. पौधों की पत्तियों को चमकाने में भी आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं|

9. अगर आपको बागवानी का शौक है तो केले छिलके आपके पौधों के लिए अच्छी खाद्य का काम कर सकते हैं|

बिग बॉस के स्वामी जी की हुई पिटाई और उतर गए उनके नकली बाल

10. इन सब नुस्खों को आजमाने के बाद आप इन्हें रेसिपीज बनाने में भी उपयोग करते सकते हैं इससे कई तरह के लजीज व्यंजन भी बनाए जा सकते हैं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE