Home Health आइये जानते है करेले से होने वाले फायदों के बारे में

आइये जानते है करेले से होने वाले फायदों के बारे में

0
आइये जानते है करेले से होने वाले फायदों के बारे में
benefits of bitter gourd

benefits of bitter gourd

हमनें अक्सर देखा हैं करेला नाम सुनते ही लोग मुँह बिगड़ने लगते हैं, लेकिन करेला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। यह डयबिटीज के मरीजों के लिए दवाई की तरह काम करता है। खाने में तो करेला कड़वा होता है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए यह बहुत गुणकारी होता है। आइये जानते है करेले से होनें वाले फीडो के बारे में जानते है करेले के फायदों के बारे में…

कभी ना करे स्ट्रेस में इन चीज़ों का इस्तेमाल

करेले में विटामिन– ए, बी व सी, कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन, आयरन, जिंक, मैग्निशयम जैसे खनिज तत्त्व होते है। इसे सब्जी, अचार, सलाद, जूस, चिप्स आदि के रूप में खा सकते है।

VIDEO: देखिये मजेदार खेल जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा

त्वचा रोग: करेले को पीसकर उसका लेप फोड़े-फुंसी, दाद-खाज आदि पर लगाना लाभकारी है।

मधुमेह: करेले के गूदे को आधा घंटा पानी में डालकर उबालें। इसमें पैर डुबोकर बैठने से शुगर नियंत्रित होती है।

खट्टे-मीठे जामुन के औषधीय गुण

चर्बी घटाए: कम तेल में करेले की सब्जी खाने व उबला करेला, जूस आदि शरीर में चर्बी की मात्रा कम करते हैं। मोटापे में नींबू के रस के साथ इसे लेने से लाभ होता है।

अस्थमा: दो चम्मच करेले का रस, तुलसी के पत्तों का रस और शहद को मिलाकर रात को पीने से फायदा होता है।

VIDEO: देखिये इस हॉट मॉडल का वर्कआउट मोटिवेशन

मुंह के छाले: इस समस्या में करेले क रस से कुल्ला या करेले के गूदे का लेप मसूढ़ों पर कर सकते हैं।

पेट के कीड़े: करेले की पत्तियों का रस एक गिलास छाछ के साथ ले सकते हैं।

जानें लंगड़े आम का इतिहास

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE