Home India City News बाबुल सुप्रिय को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में जाने से पुलिस ने रोका

बाबुल सुप्रिय को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में जाने से पुलिस ने रोका

0
बाबुल सुप्रिय को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में जाने से पुलिस ने रोका
bengal govt stops minister Babul Supriyo from entering jamuria, part of his own constituency
bengal govt stops minister Babul Supriyo from entering jamuria, part of his own constituency
bengal govt stops minister Babul Supriyo from entering jamuria, part of his own constituency

आसनसोल। केन्द्रीय नगर विकास राज्य मंत्री व आसनसोल के सासंद बाबुल सुप्रिय को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पुलिस की बाधा का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में बाबुल सुप्रिय किसी प्रकार से पुलिस के विरोध के बावजूद जामुड़िया इलाके में पहुंचे।

इस घटना के कारण बर्दवान जिले के जामुड़िया इलाके में काफी उत्तेजना देखी गई। घटना का सूत्रपात मंगलवार को जामुड़िया इलाके में एक स्थानीय नाबालिग लड़की के ब्लात्कार के बाद ह्त्या करने के आरोप सामने आने के बाद हुई।

इस आरोप के सामने आने से स्थानीय लोगों में रोष फ़ैल गया। इस घटना के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ से पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा| इसके बाद से ही इलाकें में धारा 144 लागू कर दी गई।

बुधवार को घटना की खबर पाकर इलाके के सांसद बाबुल सुप्रिय घटनास्थल के लिए रवाना हुए मगर घटनास्थल से काफी पहले ही बाबुल सुप्रिय के काफिले को रोक दिया गया।

पुलिस का तर्क था कि चूंकि इलाके में धारा 144 लागू हैं व सांसद के घटनास्थल पर पहुंचने से कानून व व्यवस्था की स्थिती बिगड़ सकती हैं इसलिए सांसद को नहीं जाने दिया जा सकता। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के घेरा को तोड़कर बाबुल सुप्रिय किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचने में कामयाब रहे।