Home Karnataka Bengaluru बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर फटने से इमारत ढही, अब तक 5 की मौत

बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर फटने से इमारत ढही, अब तक 5 की मौत

0
बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर फटने से इमारत ढही, अब तक 5 की मौत
Bengaluru cylinder blast : 6 Killed, Some Feared Trapped In Building Collapse
Bengaluru cylinder blast : 6 Killed, Some Feared Trapped In Building Collapse
Bengaluru cylinder blast : 6 Killed, Some Feared Trapped In Building Collapse

बेंगलुरु। गैस सिलेंडर फटने से यहां सोमवार को एक दो मंजिला इमारत ढह गई जिसके कारण चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। एजीपुरा इलाके में सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुए इस हादसे में घायल हुए 7 लोगों में 12 और 3 साल के दो बच्चे भी हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ जिसके बाद इमारत ढह गई और बहुत से लोब मलबे के नीचे फंस गए। पांच शव निकाले गए हैं।

मलबे से बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान मालाद्री (25), पवन कल्याण (19), प्रसाद (18), रविचंद्रन (46) और कलावती (68) के रूप में हुई है।

बेंगलुरु शहरी विकास मंत्री के.जे. जॉर्ज ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम घायलों को भी 50,000 रुपए देंगे। हम विस्फोट से पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं।