Home Karnataka Bengaluru बेंगलुरु में 101 इंदिरा कैंटीन, गरीबों को 10 रुपए में खाना

बेंगलुरु में 101 इंदिरा कैंटीन, गरीबों को 10 रुपए में खाना

0
बेंगलुरु में 101 इंदिरा कैंटीन, गरीबों को 10 रुपए में खाना
Bengaluru : rahul gandhi launches indira canteen, food available at Rs 5, Rs 10
Bengaluru : rahul gandhi launches indira canteen, food available at Rs 5, Rs 10
Bengaluru : rahul gandhi launches indira canteen, food available at Rs 5, Rs 10

बेंगलुरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां गरीबों के लिए इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोगों को भूखे नहीं रहने दिया जा सकता।

राहुल गांधी ने यहां जयनगर वार्ड में कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बहुत से लोग बेंगलुरु में बड़े घरों में रहते हैं और महंगी कारों से चलते हैं। उनके लिए खाना एक बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन यहां लाखों लोग निर्माण कार्यो में श्रमिक, ऑटोरिक्शा चालक व नाई का काम करते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है। इंदिरा कैंटीन इन लोगों की सेवा करेगी।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शहर के सबसे गरीब और कमजोर तबके के लोग जानें कि वे भूखे नहीं रहने वाले।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, महापौर जी. पदमावती, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष जी. परमेश्वरा व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर बनी कैंटीन का निरीक्षण भी किया।

जयनगर के अलावा 100 दूसरी कैंटीनें भी बुधवार को खुलेंगी। ये पहले दिन मुफ्त खाना परोसेंगे। मुख्यमंत्री ने एक बयान में इस दिन को कर्नाटक के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

लॉन्च के शुरुआती चरण में 101 कैंटीनें, 101 नगर वार्डो में शाकाहारी नाश्ता पांच रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से देंगी और रात का खाना दस रुपए में देगी।