Home Entertainment ‘बर्लिन सिंड्रोम’ भारत में 28 जुलाई को रिलीज होगी

‘बर्लिन सिंड्रोम’ भारत में 28 जुलाई को रिलीज होगी

0
‘बर्लिन सिंड्रोम’ भारत में 28 जुलाई को रिलीज होगी
'Berlin syndrome' to release in India on July 28
'Berlin syndrome' to release in India on July 28
‘Berlin syndrome’ to release in India on July 28

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई लेखक-निर्देशक केट शोर्टलैंड की ‘बर्लिन सिंड्रोम’ भारत में 28 जुलाई को रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें टेरेसा पाल्मर प्रमुख भूमिका में हैं।

मेलानी जूस्टेन की किताब ‘बर्लिन सिंड्रोम’ पर आधारित शोर्टलैंड की फिल्म शाउन ग्रैंट ने लिखी है। वह जस्टिन कुर्जेल की फिल्म ‘स्नोटाउन’ के सह-निर्माता थे।

‘बर्लिन सिंड्रोम’ प्यार और इसके लिए लोगों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को लेकर सजग करने वाली एक कहानी है।

भारत में फिल्म रिलीज के बारे में वितरक, निर्माता और निर्देशक अश्विनी शर्मा ने कहा कि ‘बर्लिन सिंड्रोम’ फेस्टिवल सर्किट से है। यह एक हार्डहिटिंग फिल्म है, जिसके बारे में मेरे मन में विचार तब आया, जब मैंने इसे पहली बार देखा।

भारतीय दर्शकों में अब फिल्मों की व्यापक विविधता की भूख है। चाहे पश्चिमी ब्लॉकबस्टर फिल्में हो या स्टूडियो वाली फिल्में। भारतीय फिल्में भी धीरे-धीरे अपना स्थान बना रही हैं।