Home Latest news गुजराती डिश भाकरवड़ी रेसिपी

गुजराती डिश भाकरवड़ी रेसिपी

0
गुजराती डिश भाकरवड़ी रेसिपी
bhakarwadi recipe in hindi

bhakarwadi recipe in hindi

आपको बताते हैं भाकरवड़ी बनाने की विधि…..

मावे वाले अनरसे बनाने की विधि

सामग्री :-

मैदा – 1 कप
बेसन – 1/4 कप
सूखा नारियल – 1/4 कप
तिल – 1/4 कप
लाल मिर्च पाऊडर – 3 चम्मच
नमक स्वादनुसार
तेल

विधि :-

सबसे पहले मैदा में नमक और 1 चम्मच तेल डालकर गर्म पानी से आटा गूंथ लें और इसे तीन घंटे के लिए ढंक कर रख दें।

अब एक अन्य कटोरे में सूखा नारियल, लाल मिर्च पाऊडर, तिल और नमक डाल लें। इन सारे मिश्रण को अच्छी तरह आपस में मिला लें।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: Indian रेलवे की नाक में दम कर देने वाला

गूंथे हुए आटे की बड़ी और मोटी आकार में रोटी बेल लें। अब रोटी के ऊपर पहले से बनाया गया बेसन का मिश्रण डाल दें।

रोटी को गोल करके रोल कर लें। रोटी को लपेट कर 10 मिनट के लिए साइड में रख दें।

HOT NEWS UPDATE बिस्तर पर औरत को पूरी तरह संतुष्ट करने का तरीका आइये जाने

अब रोटी को तेल में डिप फ्राई कर लें। तलने के बाद इसे अपने मनपंसद आकार में काट लें। आपके गुजराती भाकरवड़ी बनकर तैयार है।

मटर पैनकेक खाएं और हो जाए हेल्थी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE