Home Gujarat Ahmedabad 53 साल पहले मरे आदमी को जिंदा बताकर 60 लाख रुपए हजम

53 साल पहले मरे आदमी को जिंदा बताकर 60 लाख रुपए हजम

0
53 साल पहले मरे आदमी को जिंदा बताकर 60 लाख रुपए हजम

bharuch fraud case news

भरुच। वागरा तहसील के जुनेद गांव में तिरपन वर्ष पहले मर चुके एक व्यक्ति को कागजात में जीवित कर जीआईडीसी में संपादित की गई जमीन के एवज में साठ लाख इकसठ हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक तत्कालीन समय का उपसरपंच भी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वागरा तहसील के जुनेद गांव में सर्वे नंबर 212 की जमीन वोरासमनी गांव के आदम पटेल की थी जिनकी मौत तिरपन साल पहले हो गई थी।

इनकी जमीन को जीआईडीसी ने संपादित कर ली थी। आदम पटेल का कोई वारिस नही होने पर जुनेद गांव के तत्कालीन उपसरपंच युसुफ उर्फ सुबो आदम भूरा पटेल ने अहमद युसुफ भूरा पटेल व तत्कालीन लेखपाल ईकबाल के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर जीआईडीसी में से जमीन के नाम पर 60.61 लाख रुपए वसूल लिए थे।

इस मामले में वागरा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें फरार चल रहे तीनों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।