Home Tamilnadu Chennai द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी

द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी

0
द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी
Big day for DMK, never indulged in corruption: Kanimozhi on 2G case verdict
Big day for DMK, never indulged in corruption: Kanimozhi on 2G case verdict

नई दिल्ली। विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में गुरुवार को सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया, जिसके बाद द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा दिन है और गलती किए बिना भी भ्रष्टाचार का अभियुक्त होना एक ‘डरावना अनुभव’ रहा।

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी ने कहा कि अब सब कुछ पीछे छोड़कर आगे देखने का समय है। कनिमोझी ने मीडिया से कहा कि कुछ न करने के बाद भी अभियुक्त होना और भ्रष्टाचार का हिस्सा न होने के बाद भी उन्हें दोषी कहा जाना बहुत ही डरावना अनुभव रहा।

कनिमोझी ने कहा कि हम सब खुश हैं कि सभी को न्याय मिला। यह द्रमुक और हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।

उन्होंने कहा कि मुकदमा बहुत लंबा चला और लोगों ने समय-समय पर इसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, जिस वजह से द्रमुक को बहुत कुछ सहना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा परिवार, मेरे भाई स्टालिन और मेरी पार्टी मुकदमे के दौरान हमेशा मेरे साथ रही, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।