Home Bihar Girls ने ख़राब सड़क के बदले लालू के बेटे तेजस्वी को भेजा Marriage Proposal

Girls ने ख़राब सड़क के बदले लालू के बेटे तेजस्वी को भेजा Marriage Proposal

0
Girls ने ख़राब सड़क के बदले लालू के बेटे तेजस्वी को भेजा Marriage Proposal
Bihar Deputy CM Tejaswi Yadav Gets 44000 marriage proposal on whatsapp
Bihar Deputy CM Tejaswi Yadav Gets 44000 marriage proposal on whatsapp
Bihar Deputy CM Tejaswi Yadav Gets 44000 marriage proposal on whatsapp

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 44 हजार लड़कियों ने शादी के लिए अपना प्रस्ताव भेजा है।

ये सारे प्रस्ताव तेजस्वी के उस मोबाइल पर व्हाट्स एप्प में आए हैं जो जनशिकायतों के लिए सार्वजनिक किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ये नंबर खराब सड़कों की जानकारी देने के लिए थी, न कि शादी का प्रस्ताव पहुंचाने के लिए।

प्रिया, अनुपमा, मनीषा, कंचन और देविका जैसे नाम उन 44 हजार लड़कियों में शामिल हैं जो तेजस्वी यादव से शादी रचाना चाहती हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे मैसेज शादी की पेशकश के थे।

अपने सात रेंजरों की मौत से बौखलाया पाक, की फायरिंग

कुल 47000 मैसेज आए हैं जिनमें 44 हजार शादी के प्रपोजल वाले थे। बाकी के तीन हजार में खराब सड़कों का जिक्र था। अधिकतर लड़कियों ने मैसेज में सिर्फ अपना नाम ही नहीं बल्कि तस्वीर, रंग और लंबाई भी विस्तार से बताया है। 26 साल के तेजस्वी यादव लालू और राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं।

इस बात के मीडिया में आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वे शादीशुदा होते फंस जाते। तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप दोनों नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री हैं, लेकिन बड़े भाई के मुकाबले छोटे भाई तेजस्वी यादव की गिनती तेज तर्रार नेता के रूप में होती है।

सिलीगुड़ी में 15 किलो सोने के बिस्किट के साथ दो लोग अरेस्ट

विदित हो कि हाल ही में एक लड़की ने फेसबुक के जरिए संपर्क कर उनसे स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायत की थी। तेजस्वी ने फौरन इस पर कार्रवाई कर लड़की को मदद की थी।