Home Bihar बिहार : दवा खाने से इंकार पर पत्नी को मार डाला

बिहार : दवा खाने से इंकार पर पत्नी को मार डाला

0
बिहार : दवा खाने से इंकार पर पत्नी को मार डाला
bihar man kills wife for refusing medicines
bihar man kills wife for refusing medicines
bihar man kills wife for refusing medicines

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर मार डाला। इसकी वजह पत्नी द्वारा दवा खाने से इंकार करना बताया जा रहा है।

ब्रह्मपुर के थाना प्रभारी गोरख राम ने शुक्रवार को बताया कि मोहम्मद मुस्तफा गुरुवार की रात अपनी बीमार पत्नी सलमा को दवा खाने के लिए दिया परंतु सलमा ने दवा खाने से इंकार कर दिया। इंकार करने से भड़के मुस्तफा ने वहीं रखे एक हथौड़े से उसके सिर पर वार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

राम ने बताया कि मृतका के भाई के बयान के आधार पर ब्रह्मपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।