Home Bihar पुलिस जीप से टकराया ट्रक, डर के मारे नदी में कूदा ट्रक चालक

पुलिस जीप से टकराया ट्रक, डर के मारे नदी में कूदा ट्रक चालक

0
पुलिस जीप से टकराया ट्रक, डर के मारे नदी में कूदा ट्रक चालक
bihar : truck driver drowned while trying to escape from police in bhagalpur
bihar : truck driver drowned while trying to escape from police in bhagalpur
bihar : truck driver drowned while trying to escape from police in bhagalpur

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के त्रिमुहान गांव के समीप एक ट्रक पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। घटना से ट्रक चालक इतना भयभीत हो गया कि उनसे गेरूआ नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी अधिक होने के कारण चालक की डूबने से मौत हो गई।

मृतक मुकेश यादव समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद ट्रक चालकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया, जिसमें कहलगांव थाना के अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार और सशस्त्र गृह रक्षक मो. मोईनउद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पथराव के समय वहां अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस की गाड़ी को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इतने के बाद भी भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ और भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-80 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घटना की सूचना पर कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई।

पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कहलगांव थाना में रखा है, साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इस घटना में मरे रिमझिम ट्रेवल्स के चालक मुकेश यादव को लेकर ट्रैवल्स के मालिक चुनचुन कुमार ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कहलगांव के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि पुलिस चालकों से अवैध राशि की मांग कर रही थी। चालक ने राशि नहीं दी और ट्रक लेकर आगे बढ़ गया।

पुलिस उसका पीछा करने लगी। पुलिस को आता देख चालक डर गया और ट्रक रोककर नदी में कूद गया। फिर पुलिस ने उसे नदी के दोनों ओर से घेर लिया। चालक पानी से बाहर निकलने के लिए बहुत देर तक हाथ पांव मारता रहा लेकिन पुलिस के डर से बाहर नहीं निकला और थक कर नदी में डूब गया।