Home India City News हिमाचल विधानसभा : भाजपा, कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई

हिमाचल विधानसभा : भाजपा, कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई

0
हिमाचल विधानसभा : भाजपा, कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई
BJP and Congress legislators resort to blows in Himachal Assembly
BJP and  Congress legislators resort to blows in Himachal Assembly
BJP and Congress legislators resort to blows in Himachal Assembly

शिमला। हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हो गया। यहां भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथा-पाई तक हो गई।

प्रश्नकाल के बाद संजौली मारपीट प्रकरण के मुद्दे पर भाजपा के सदस्य भड़क उठे और अपनी सीटों से खडे होकर नारेबाजी करने लगे।
भारी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 12ः22 बजे विधान सभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया। गुस्साए विपक्ष ने बैल के बीचों-बीच आकर नोरबाजी की।

इधर, सीपीएस नीरज भारती और भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई। भाजपा के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के टेबल पर कागज फेंक दिए।

इस घटना के समय विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेेम कुमार धूमल भी वहां मौजूद थे। बाद में सतापक्ष के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए, जबकि भाजपा विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए।