Home Bihar ‘जय गंगाजल’ में नकारात्मक चित्रण के लिए भाजपा विधायक खफा

‘जय गंगाजल’ में नकारात्मक चित्रण के लिए भाजपा विधायक खफा

0
‘जय गंगाजल’ में नकारात्मक चित्रण के लिए भाजपा विधायक खफा
BJP MLA nitin navin is not happy with Prakash Jha's upcoming film jai gangaajal
BJP MLA nitin navin is not happy with Prakash Jha's upcoming film jai gangaajal
BJP MLA nitin navin is not happy with Prakash Jha’s upcoming film jai gangaajal

पटना। जाने-माने फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ ने बिहार में भाजपा के एक विधायक को नाराज कर दिया। उनका आरोप है कि फिल्म में उनकी कथित नकारात्मक छवि पेश की गई है और उन्हें खलनायक के रूप में दर्शाया गया है।

पटना में बांकीपुर सीट से ााजपा विधायक नितिन नवीन ने फिल्मकार प्रकाश झा, केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को पत्र दिलाकर फिल्म में से उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम हटाने के लिए कहा है और फिल्म के खलनायक को चार बार का विधायक दर्शाने की बात हटाने के लिए भी कहा है।

नितिन नवीन हाल ही में तीसरी बार इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं और उससे पहले उनके दिवंगत पिता नवीन सिन्हा यहां से विधायक थे। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रोमो में खलनायक को बांकीपुर से चौथी बार का विधायक दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि देश में इस नाम से कोई और विधानसभा क्षेत्र है और फिल्म में खलनायक को चार बार का विधायक दिखाया जाना जाहिराना तौर पर उनका ही चित्रण है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म में से इस संदर्भ को नहीं हटाया जाता है तो वह न्याय पाने के लिए अदालत तक जाएंगे।