Home Goa गोमांस सेवन के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी का बयान निजी : भाजपा

गोमांस सेवन के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी का बयान निजी : भाजपा

0
गोमांस सेवन के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी का बयान निजी : भाजपा
bjp should condemn Subramanian Swamy's comments on beef eating
bjp should condemn Subramanian Swamy's comments on beef eating
bjp should condemn Subramanian Swamy’s comments on beef eating

पणजी। भाजपा की गोवा इकाई के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गोवा में गोमांस सेवन की परंपरा बदलने के लिए जो बयान दिया है, वह उनका निजी बयान है और यह पार्टी का रुख नहीं है।

कांग्रेस ने गोवा भाजपा के नेताओं से मांग की है कि वे स्वामी की टिप्पणी की खुलेआम निंदा करें। इस पर प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाईक ने कहा कि मैं नहीं समझता कि यह गोवा में कोई मुद्दा है। गोवा में सभी समुदाय के लोग सदभाव के साथ रहते हैं। यह संभवत: उनका निजी रुख है। यह पार्टी का रुख नहीं है।

स्वामी ने पिछले सप्ताह एक टीवी चैनल पर गोमांस प्रतिबंध विवाद पर बहस के दौरान कहा था कि गोवा में गोमांस खाने की परंपरा है, जिसे बदले जाने की जरूरत है।

भाजपा शासित इस राज्य में एक-तिहाई से अधिक आबादी अल्पसंख्यक है और ईसाई और मुस्लिम समुदाय के साथ ही इस तटीय राज्य में बार-बार आने वाले हजारों पर्यटकों में अधिकांश गोमांस खाते हैं।