Home Breaking कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान को लात मारने के लिए 5 अरेस्ट

कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान को लात मारने के लिए 5 अरेस्ट

0
कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान को लात मारने के लिए 5 अरेस्ट
Kashmiri youth attack CRPF jawans on poll duty, 5 arrested
Kashmiri youth attack CRPF jawans on poll duty, 5 arrested
Kashmiri youth attack CRPF jawans on poll duty, 5 arrested

श्रीनगर। श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान एक अर्धसैनिक बल के जवान को लात मारने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर सीआरपीएफ के एक जवान को बडगाम जिले के चंदूरा में लात मारने के संबंध में पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक नौ अप्रेल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जवान द्वारा बरता गया अत्यंत संयम इस बात का सबूत है कि सीआरपीएफ कश्मीर में संयम और अत्यंत कठिन हालातों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।

एक अन्य घटनाक्रम में राज्य के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद ने पुष्टि की है कि अर्धसैनिक बल के एक जवान के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसे एक वीडियो में नौ अप्रेल को बडगाम में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पथराव करने वाले के सिर पर सीधे गोली मारते हुए देखा गया।

उल्लेखनीय है कि नौ अप्रेल को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी। इनमें से सात प्रदर्शनकारी बडगाम में मारे गए थे और एक गांदरबल जिले में।

Video : सेना की जीप से बंधे युवक के वीडियो से कश्मीर में गुस्सा