Home Delhi श्रमिक संवाद कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

श्रमिक संवाद कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

0
श्रमिक संवाद कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल को दिखाए काले झंडे
black flag shown to arvind kejriwal during labour interaction program
black flag shown to arvind kejriwal
black flag shown to arvind kejriwal during labour interaction program

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को तालकटोरा स्टेडियम में पहली बार श्रमिक संवाद का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के बाहर कुछ महिलाओं ने केजरीवाल का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रमिकों को अपने पक्ष में करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल इस फैसले को लेकर ट्रेड यूनियन ने नाराजगी भी जताई है। फिलहाल सरकार उनके लिए भी रास्ता निकालने में जुटी हुई है।

श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यूनियनें मिनिमम वेज 20 हजार रुपए करने की मांग कर रही हैं और इस पर विचार हो रहा है।

इससे दिल्ली के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र में पांच से आठ हजार रुपए में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों में न्यूनतम वेतन को लेकर चर्चा आम हो गई है। श्रम मंत्री गोपाल राय के मुताबिक कैबिनेट से पास करने के बाद संबंधित फाइल को उपराज्यपाल के पास भेजा जा चुका है।

गौरतलब है कि इस नए फैसले के तहत अकुशल श्रमिकों का वेतन बढ़कर लगभग 14 हजार, अर्ध-कुशल का वेतन बढ़कर 16 हजार और कुशल श्रमिकों का बढ़कर 17 हजार हो गया है।

यह आप सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की बात आज तक हर सरकार जरुर करती आई है लेकिन किसी ने यह कदम उठाया नहीं है।