Home Gallery फैशन जगत : ब्लिंग फुटवियर्स इन ट्रेंड

फैशन जगत : ब्लिंग फुटवियर्स इन ट्रेंड

0
फैशन जगत : ब्लिंग फुटवियर्स इन ट्रेंड
bling footwear in trend
bling footwear in trend
bling footwear in trend

आज के इस युग में फैशन बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं उसी में आजकल की गर्ल्स अलग अलग अपडेटेड फैशन को फोलो कर रही हैं। हालही में इन दिनों ब्लिंग फुटवियर्स का चलन बहुत बढ़ चुका हैं।

यह फुटवियर्स खासतौर से पार्टियों में आपको बोल्ड लुक देता है। खूबसूरत डायमंड से जड़े ब्लिंग फुटवियर्स पहनने के बाद गल्र्स का कहना है कि प्रिंसेज जैसी फीलिंग आती है।

वैसे इन फुटवियर्स की खासियत यह है कि अगर पार्टी में जाना है और ज्यादा तडक़-भडक़ वाले कपड़े पहनने का बिल्कुल भी मन नहीं है तो यह ब्लिंग फुटवियर्स पहनकर ही आप ट्रेंडी लग सकती हैं।

नाइट पार्टी के लिए ब्लिंग ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज कलर फुटवियर किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेंगे। एक बार ट्राई करें किसी भी ट्रेंडी ड्रेस के साथ।

ब्लिंग फुटवियर्स वैसे हाई हील्स में ही नहीं बल्कि फ्लेट में भी उपलब्ध हैं। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें किस ड्रेस के साथ कैसे कैरी करेंगी।