Home Headlines चुनाव में पैसा जीता, काम हारा : राज ठाकरे

चुनाव में पैसा जीता, काम हारा : राज ठाकरे

0
चुनाव में पैसा जीता, काम हारा : राज ठाकरे
BMC polls outcome shows money power has won : Raj Thackeray
BMC polls outcome shows money power has won : Raj Thackeray
BMC polls outcome shows money power has won : Raj Thackeray

मुंबई। महाराष्ट्र में हालही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में पैसे की जीत हुई है और काम पराजित हुआ है। इस तरह का व्यक्तव्य महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मनसे के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया है।

राज ठाकरे ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है। राज ठाकरे ने कहा कि इस चुनाव के बाद ईवीएम के बारे में जो चर्चा की जा रही है, अगर सच है तो यह बहुत ही भयानक है।

नासिक महानगरपालिका में पार्टी की पराजय पर राज ठाकरे ने कहा कि वहां मनसे ने बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया था। इतना ही नहीं विकास कार्य के लिए कहां कहां से पैसा लाया था, इसके बावजूद उन्हें पराजित होना पड़ा।

राज ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास टिकट देने के लिए प्रत्याशी नहीं थे। किसी भी तरह का काम न करने पर भी पैसे के बल पर चुनाव जीता गया है।

राज ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया है वह उनका धन्यवाद करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है, उन लोगों ने उन्हें चुनाव किस तरह लड़ा जाता है, सिखाया है।

राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी लोग अभी से लग जाए।