Home World Asia News चीन में ‘यूलिन डॉग फेस्टिवल’ की आलोचना कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां

चीन में ‘यूलिन डॉग फेस्टिवल’ की आलोचना कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां

0
चीन में ‘यूलिन डॉग फेस्टिवल’ की आलोचना कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां
bollywood actresses voice against china's yulin dog meat festival
bollywood actresses voice against china's yulin dog meat festival
bollywood actresses voice against china’s yulin dog meat festival

मुंबई। चीन में हर वर्ष होने वाले ‘यूलिन डॉग फेस्टिवल’ में  लगभग 10 हजार से अधिक कुत्तों की बलि दी जाती है। इस फेस्टिवल के चलते इन दिनों बॉलीवुड की कई हस्तियां अचानक चीनी कुत्तों पर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ खड़ी हो गई हैं।

ट्विटर पर चल रही एक मुहिम में वो बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। दरअसल, दक्षिणी चीन में हर साल होने वाले यूलिन डॉग फेस्टिवल में करीब 10 हज़ार कुत्तों को मार दिया जाता है।

इसके ख़िलाफ़ ट्विटर पर चल रही एक मुहिम में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां शामिल हैं। सोनाक्षी सिन्हा, सोहाअली खान, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट के ट्विट ट्रेंड कर रहे हैं।


इन अभिनेत्रियों ने ट्विटर पर इस फ़ेस्टिवल की जमकर आलोचना की है। इस समारोह के खिलाफ एक याचिका भी दी जा रही है जिस पर लोगों से दस्तख़त करने की अपील भी हो रही है।


भारतीय कुत्तों पर बेरहमी के दिन बदले ना बदले, अगर ये मुहिम रंग लाई तो चाईनीज़ कुत्तों के दिन में थोड़े सुधार की उम्मीद ज़रूर है।

आखिरकार कुत्ता ही वो पालतू जानवर है जिस पर इंसान सबसे ज्यादा भरोसा कर सकता है लेकिन चायना में वही इंसान हजारों कुत्तों का दुश्मन बना हुआ है।