Home Entertainment Bollywood रेनड्रॉप की डायरेक्टर रोहिणी अैय्यर को मिला सम्मान

रेनड्रॉप की डायरेक्टर रोहिणी अैय्यर को मिला सम्मान

0
रेनड्रॉप की डायरेक्टर रोहिणी अैय्यर को मिला सम्मान
Bollywood's Famous Image manager Rohini iyer awarded at WEF 2017
Bollywood's Famous Image manager Rohini iyer awarded at WEF 2017
Bollywood’s Famous Image manager Rohini iyer awarded at WEF 2017

मुंबई। बॉलीवुड की प्रमुख प्रचार कंपनी रेनड्रॉप की डायरेक्टर रोहिणी अैय्यर को लंदन में वुमन इकनॉमिक फोरम द्वारा सेलिब्रिटी मीडिया की वुमन ऑफ द डिकेड के पुरस्कार से नवाजा गया है।

महिलाओं के आर्थिक मंच के क्षेत्रीय मंच द्वारा प्रभावशाली और अग्रणी महिलाओं को एक साथ लाने के लिए लंदन के दि भवन में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी समारोह में रोहिणी को ये सम्मान दिया गया।

बॉलीवुड की शीर्ष मीडिया कंपनियों में शामिल रेनड्रॉप प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, सुशांत सिंह सहित तमाम सितारों का निजी प्रचार की जिम्मेदारी संभालती है।

साजिद नडियाडवाला, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली सहित तमाम बड़े निर्माताओं की फिल्मों के मीडिया प्रमोशन का काम रेनड्राप कर चुकी है। रेनड्रॉप शुरु करने से पहले रोहिणी कई सालों तक एंटरटेनमेंट मीडिया में बतौर पत्रकार काम कर चुकी हैं।