Home Sports Football ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी काका ने दिए संन्यास के संकेत

ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी काका ने दिए संन्यास के संकेत

0
ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी काका ने दिए संन्यास के संकेत
Brazil's World Cup winner Kaka hints at retirement
Brazil's World Cup winner Kaka hints at retirement
Brazil’s World Cup winner Kaka hints at retirement

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के खिलाड़ी काका ने अगले साल फुटबाल जगत से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल कर चुके काका को फुटबाल से अलग अपना भविष्य नजर आ रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 2002 में ब्राजील के साथ विश्व कप का खिताब जीतने वाले काका वर्तमान में ओरलैंडो सिटी क्लब के साथ अपने करार के अंतिम साल में हैं और उन्होंने मेजर लीग सॉकर के वर्तमान सीजन के अंत में संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।

रियल मेड्रिड और एसी मिलान के पूर्व मिडफील्डर काका ने ‘रेडे टीवी’ को दिए एक बयान में कहा कि मैं अभी 35 साल का हूं, जो एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी के लिए काफी अधिक उम्र होती है।

काका ने कहा कि मैंने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। मैं लंबे समय से यह कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मुझे अब आराम करने की जरूरत है। मैं सोचूंगा कि मुझे क्या करना है?