Home Breaking घूस प्रकरण : आईएएस अधिकारी नीरज से एसीबी कार्यालय में पूछताछ

घूस प्रकरण : आईएएस अधिकारी नीरज से एसीबी कार्यालय में पूछताछ

0
घूस प्रकरण : आईएएस अधिकारी नीरज से एसीबी कार्यालय में पूछताछ
Bribery racket in NRHM : acb calls IAS officer Neeraj kumar pawan
Bribery racket in NRHM  : acb calls IAS officer Neeraj kumar pawan
Bribery racket in NRHM : acb calls IAS officer Neeraj kumar pawan

जयपुर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के प्रचार-प्रसार में डेढ़ करोड़ रुपए की घूस के मामले में घिरे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीरज कुमार पवन शुक्रवार को एसीबी के पूछताछ के नोटिस के बाद एसीबी के दफ्तर पर पहुंचे।

राज्य सरकार ने नीरज व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल को आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा है। नीरज शुक्रवार सुबह एसीबी के बुलावे के बाद एसीबी के दफ्तर में पहुंचे।

समाचार लिके जाने तक उनसे पूछताछ की जा रही थी। इससे पहले कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को नीरजव अग्रवाल को एपीओ करने का आदेश जारी कर दिया गया। पवन एनआरएचमएम में निदेशक रहे हैं और अब कृषि आयुक्त पद पर कार्यरत थे। अनिल अग्रवाल को कार्मिक विभाग में हाजिरी देने को कहा गया है।