Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुहागरात की सेज पर खुला दुल्हन का राज | suhagraat ko khula duhan ka raj
Home Azab Gazab सुहागरात की सेज पर खुला दुल्हन का राज, वो किन्नर निकली

सुहागरात की सेज पर खुला दुल्हन का राज, वो किन्नर निकली

0
सुहागरात की सेज पर खुला दुल्हन का राज, वो किन्नर निकली
Keeping the Wedding Make-up While Keeping These Facts
bride turned out third gender wedding night in kanpur
bride turned out third gender wedding night in kanpur

कन्नौज। सुगाहरात के लिए सजी सेज पर दुल्हन का सच जानकार दुल्हे के होश उड गए। मामला कानपुर के कन्नौज का है, जहां सुहागरात के दिन राज खुला की जिसे वह पत्नी बनाकर लाया है वह लडकी नहीं बल्कि किन्नर है।

अगले दिन उसने अपनी भाभी को असलियत बताई तो घर में हंगामा मच गया। दुल्हन के ससुरालवालों को बुलाया गया। मामला थाने तक पहुंच गया।

यह भी पढें

अजब गजब खबरों के लिए यहां क्लीक करें
एक दूल्हे संग ब्याही गईं दो दुल्हनें, लड़कियां करती थीं प्रेम
पति की दूसरी शादी रोकिये, नहीं तो आत्महत्या करुंगी हजूर
बिना तलाक के ही पत्नी का कराया दूसरा निकाह

बता दें कि कन्नोज के युवक की शादी 13 मई को ठठिया के सुखी कुढ़ना गांव निवासी युवती से हुई थी। विदाई के बाद 15 मई को सुहागरात के दौरान युवक को पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है। यह बात युवक ने भाभी के जरिए परिजनों को बताई। इसके बाद ससुरालियों को बुलाया गया तो मामले को सुलझाने की कोशिशें शुरू हुईं।

युवक के ससुर ने वादा किया कि उसकी दूसरी शादी दुल्हन की छोटी बहन से एक महीने के अंदर करा दी जाएगी। एक महीने का समय निकल गया, शादी नहीं हुई तो फिर हंगामा मचा। युवक ने जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है।